9 ग्राम पंचायतों में बनेंगे एसडब्ल्यूएम प्लांट, निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
89

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। शहर की तरह अब गांवों में भी साफ-सफाई काे प्राथमिकता दी जाएगी। डोर टू डोर कचरा का उठाव होगा। जिसका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
उक्त बातें मंगलवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में विकास खण्ड मसौली की 9 ग्राम पंचायतों में बनने वाले ठोस एव अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल ने कही। उन्होंने कहा कि गांवों में भी डोर टू डोर कूड़ा का उठाव किया जाएगा तथा गांवों में उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट पदार्थों का समुचित प्रबंधन के लिए इस केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि गाँवो को साफ सुथरा रखने हम आप सबकी बड़ी जिम्मेदारी है घरों से निकलने वाले कचरे की जहां तहां फेंककर कूड़ेदान में डालें जिसके लिए गांव में जगह जगह कचरा पात्र का निर्माण कराया जाएगा।  आपका घर व गांव स्वच्छ और साफ रहेगा तो बीमारियों के प्रकोप से बचेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक हर्षित मिश्रा ने फेस 2 के तहत चयनित ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में शत प्रतिशत शौचालय होना, सामुदायिक स्तर पर घरों से निकलने वाली अपशिष्ट को जैविक व अजैविक में पृथक्करण करने हेतु जागरूक करना, नाली से निकलने वाली गंदे पानी को सक्शन नाली से जोड़ना, सोखता गड्ढा का निर्माण, आउटलेट नाली का निर्माण इत्यादि कार्य कराये जाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ागांव, मसौली, भयारा, बांसा, रहरामऊ, सफदरगंज, उधौली, दादरा एव रसौली में बनने वाले ठोस एव अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास डीपीआरओ एव बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद एव ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, ग्राम प्रधान मुबीन सिकन्दर, मुईन अंसारी, रंजीत कुमार, अनिल कुमार वर्मा, मित्तल कुमार, पंचायत सचिव विकास पांडेय, सियाराम, महेश सिंह, उत्तम वर्मा, बीना चतुर्वेदी, शैलजा तिवारी, आशीष वर्मा तकनीकी सहायक नेहा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here