Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। कस्बा बिहारीगढ मैन बाजार मंे देहरादून से तेजी गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने युवक की बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार युवक कई फिट दूर जा गिरा और बाइक कार के नीचे फंस कर लगभग 20 मीटर दूर तक रोड पर घिसटकर चली गई।
जानकारी के अनुसार बिहारीगढ़ क्षेत्र के नरोत्तमगढ़ निवासी गगन पुत्र धनीराम की बहन की शादी बिहारीगढ़ में स्थित बैंकट हॉल में हो रही थी, वहां से कुछ काम के लिए वह बाजार की ओर आ रहा था कि रात्रि के समय देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि हादसे की आवाज से आसपास के लोगों को लगा की गाड़ी का टायर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की मोटर साइकिल में टक्कर लगते ही मोटर साइकिल सवार युवक कई फीट ऊंचे उठकर दूर जा गिरा और मोटरसाइकिल कार के नीचे फंस कर काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। घटनास्थल पर तुरंत आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए और लोगों की भीड़ ने कार सवार को रोक लिया। मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ पुलिस ने कार सवार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और घायल युवक का कुशल पूछने प्राथमिक उपचार के लिए गए स्थानीय डॉक्टर के पास गई। थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ मनोज चौधरी ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए बिना किसी देरी के प्राइवेट गाड़ी से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एक तरफ घायल गंभीर युवक की बहन की शादी की शहनाई बज रही थी। दूसरी ओर हादसे की खबर लगते ही शादी समारोह में मातम छा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular