नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जायन्ती के अवसर पर बाटे गए स्वेटर

0
281

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी।  जनपद के दरियाबाद में सोमवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जायन्ती के अवसर पर पूर्व चेयरमैन व् चेयरमैन पद प्रत्याशी सैय्यद अनवार अज़ीम के द्वारा गरीब असहाय बच्चों को दरियाबाद नगर पंचायत के तमाम स्कूलों में पहुंच कर बिना किसी भेदभाव,जाति पाति को छोड़कर स्वेटर वितरण किया गया स्वेटर वितरण का आगाज दरियाबाद के मोहल्ला चौधरियान पश्चिमी के मदरसा गौसुल उल्लुम के प्रबंधक शमीम रजा के मौजूदगी में किया गया उसके बाद दरियाबाद के मोहल्ला छीपी के मदरसा इस्लामिया हबीबिया मदरसे के प्रबंधक डा. मोहम्मद हबीब के मौजूदगी में बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया जिसके बाद दरियाबाद के मोहल्ला पठखानी में स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसपाल शिव कुमार की मौजूदगी में बच्चो को स्वेटर किया गया ततपश्चात दरियाबाद के मोहल्ला खिन्नी तले में स्थित हर्षवर्धन गुरुकुल एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहित मिश्रा की मौजूदगी में व दरियाबाद के मोहल्ला बरवारी के प्रतापगंज में स्थित मदरसा गुलसाने मदीना मदरसा के प्रबंधक आफताब आलम की मौजूदगी में बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया वही उमेश और सोनू ने बताया कि सैय्यद अनवार अज़ीम के द्वारा हर मुश्किल के वक्त अनेकानेक सराहनीय कार्य किये गए हैं और कर रहे हैं वहीं सभी बच्चों के चेहरे पर स्वेटर मिलने के बाद ख़ुशी जाहिर थीं इस नेक कार्य की प्रशंसा तमाम लोगों ने किया। इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि जमशीर खान(भुट्टू),कामिल चच्चा,अरहम किदवई, मुईद, अकरम गाजी, इमरान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here