जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0
39

Swearing-in ceremony of newly elected president and members of district panchayat concluded

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। आज राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजकुमार जैन सांसद प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश नारायण निरंजन एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत का गठन 1974 में झांसी जनपद से प्रथक करते हुए हुआ था जनपद के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सुजान सिंह बुंदेला हुए थे। जनपद में अब तक 10 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन  11वें जिला पंचायत अध्यक्ष है। इसके उपरांत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन को शपथ दिलाई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर शासन प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा जिला पंचायत के अधिकांश सदस्य युवा एवं ऊर्जावान है, आप सभी सदस्यों के साथ मिलकर जिला पंचायत नई दिशा में आगे बढ़ेगी तथा विकास की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध किया है। ऐसे में जिला पंचायत के माध्यम से जनपद के विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।

सांसद प्रतिनिधि श्रीमती पूनम शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा नव गठित जिला पंचायत विकास के कार्य को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी।

जिलाधिकारी अन्ना भी दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज से नवनिर्वाचित जिला पंचायत का गठन हुआ है जिला पंचायत नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के विकास में मुख्य आधार स्तंभ है जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास इन तीनों घटकों पर निर्भर करता है जिला प्रशासन नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष के सहयोग के प्रति सदैव तत्पर रहेगा।

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा वर्तमान सरकार सदैव नियमानुसार कार्य करती है।  पूरी जिला पंचायत जनपद के चहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा प्रदेश से जिस तरह के भी सहयोग की अपेक्षा जिला पंचायत की होगी हमारा पूरा प्रयास होगा कि हम प्रदेश स्तर से उसे पूरा करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे अपर मुख्य अधिकारी एसके सिंह सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी गण पत्रकार साथी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के  नेतागण उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here