मकर संक्रान्ति पर्व पर स्वर्णकार युवा क्रान्ति मंच ने किया खिचड़ी प्रसाद वितरण

0
129

अवधनामा संवाददाता

सीतापाठ स्थित हजारिया महादेव मंदिर पर हुआ आयोजन

ललितपुर। स्वर्णकार युवा क्रांति मंच की टीम द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर बांध रोड स्थित सीतापाठ हजारिया महादेव मंदिर पर भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण किया। मंच पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम भगवान भोलेशंकर को खिचड़ी प्रसाद का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। सीतापाठ स्थित हजारिया महादेव मंदिर पर हर साल मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की तादात में लोग भगवान भोले शंकर के दर्शन करते हैं एवं मेले से अपने घर के जरूरतों का सामान खरीदते हैं। मेले में सभी प्रकार के सामान आसानी से मिल जाते हैं इसलिए लोग अपने परिवार सहित संक्रांति के अवसर मेले का आनंद लेने जाते हैं। स्वर्णकार युवा क्रांति मंच विगत 4 वर्षों से लगातार मकर संक्रांति के अवसर पर मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद वितरण करता आ रहा है। इस बार मंच के सदस्यों द्वारा सीतापाठ स्थित हजारिया महादेव मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर मथुरा प्रसाद सोनी, दिनेश मुखिया, देवकीनंदन सोनी, देवेंद्र कौशल, संतोष सोनी, भरत सोनी, वीरेंद्र सोनी, उमेश सोनी, कृष्णकांत सोनी, राजेश सोनी, राधावल्लभ सोनी, चंद्रशेखर सोनी, महेंद्र सोनी, विकास सोनी पठा, मनीष सोनी, मन्नू सोनी, बसंत सोनी, सिद्धेश सोनी, कमल सोनी आदि सभी स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here