अवधनामा संवाददाता
केन्द्र सरकार की योजनाओं से पी0एम0 स्वनिधि के लाभार्थियों को स्टाल लगाकर किया गया लाभान्वित
पी0एम0 स्वनिधि योजना के माध्यम से समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं रेहड़ी,पटरी के दुकानदार-मा0 विधायक सदर
केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से व विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जन मानस को दी गयी जानकारी
सोनभद्र/ ब्यूरो स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन व माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपनी व्यवसाय को बढ़ाकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं। देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोरोना काल में महामारी के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया गया था, जब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को काफी आर्थिक संकट की समस्या थी, उस दौरान इस योजना के माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदारों को व्यवसाय करने हेतु 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानादारों ने अपना व्यवसाय कर समृद्धि की ओर अग्रसर हुए, केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी यह योजना बहुत ही लाभार्थीपरक है, इस योजना के माध्यम से छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को विकास की ओर अग्रसर होने का सुगम और सहज माध्यम मिला है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोजी जी ने वर्ष 2020/कोरोना काल में स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया था, जब प्रवासी श्रमिक रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, तब उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पर ही रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया था, इस योजना के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों ने अपना व्यवसाय शुरू कर रोजगार के साधन को प्राप्त किया और विकास की तरफ अग्रसर हुए, इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्रथम बार 10 हजार रूपये मिलता है, 10 हजार रूपये का ऋण जमा करने के पश्चात 20 हजार रूपये की धनराशि मिलती है, 20 हजार रूपये की धनराशि जमा करने के पश्चात लाभार्थी को 50 हजार रूपये की धनराशि प्राप्त होती है, जिसके माध्यम से रेहड़ी, पटरी के दुकानदार अपने व्यवसाय को और बेहतर बना सकते हैं और समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (डिपार्टमेन्ट आॅफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), पीएम सुरक्षा बीमा योजना (डिपार्टमेन्ट आॅफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड (डिपार्टमेन्ट आॅफ फाइनेन्षियल सर्विसेज), बीओसीडब्ल्यू के अन्तर्गत पंजीकरण (मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्पलाॅयमेन्ट), प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्पलाॅयमेन्ट), एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिट्स-वन नेषन वन कार्ड (ओएनओआरसी) (मिनिस्ट्री आॅफ कन्ज्यूमर अफेयर, फूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूषन), जननी सुरक्षा योजना (मिनिस्ट्री आॅफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमपीवाई) (मिनिस्ट्री आॅफ वूमेन एण्ड चाइल्ड डेवलेपमेन्ट) आदि विभाग द्वारा स्टाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी लाभार्थियों को दी गयी। इस दौरान खाद्य प्रसंस्करण औषधि एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुशील सिंह, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी श्री रामधारी गौतम, जिला पूर्ति विभाग के ए0आर0ओ0 श्री रिपूसूदन आर्या, पी0ओ0 डूडा श्री राजेश उपाध्याय ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और योजनाओं व लाभार्थियों द्वारा किये जा रहे रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी ली। आयोजित कार्यक्रम में में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत सुचारू रूप से डिजीटल लेनदेन करने वाले 03 लाभार्थियों को क्यू आर कोड व प्रशस्ति पत्र तथा नगर पालिका परिशद्- सोनभद्र के 03 कर्मचारियों को डिजीटल लेनदेन करने में सहयोग करने हेतु प्रषस्ति पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त 04 लाभार्थियों को परिचय बोर्ड एवं इण्डियन बैंक द्वारा 18, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 03, यूनियन बैंक द्वारा 09, एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा 06 एवं बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 07 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। 10 नये लाभार्थियों का आॅनलाइन आवेदन किया गया। स्वनिधि महोत्सव में जिला स्तरीय हेल्प डेस्कबोर्ड का उदघाटन किया गया। हेल्प डेस्कबोर्ड के माध्यम से योजनान्तर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु श्री ब्रजेश पटेल, सिटी मिषन प्रबन्धक, डूडा सोनभद्र मो0नं0 7052152488 व श्री राजीव कुमार गुप्ता, लिपिक, न0पा0प0, सोनभद्र मो0नं0 9839127042 पर सम्पर्क किया जा सकता है। स्वनिधि महोत्सव में इण्डियन बैंक, एच0डी0एफ0सी0 बैंक, जिला आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, एन0आर0एल0एम0 एवं स्ट्रीट वेण्डरों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का भी कैम्प लगाया गया था। मेले में सास्कृतिक कार्यक्रम बच्चों का नृत्य एवं मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेमोन्टम प्रदान कर सम्मानित किया गया।