अवधनामा संवाददाता
पूरा बाजार – अयोध्या । नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने हमें आजादी दिलाने में महती भूमिका अदा किया वहीं दूसरी तरफ स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति कि पताका पूरे विश्व में फहराया जिससे हमारी संस्कृति का लोहा पूरा विश्व मानता है उक्त उदगार प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत रसूलाबाद के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं राष्ट्रपुंज स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हो पर चलकर देश की एकता एवं भारत के गौरव को पूरे विश्व में पहचान दिलाते हुए देश को विश्व गुरु बनाना होगा सांसद लल्लू सिंह ने स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन एवं संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को सराहा। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा का अनावरण किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज राणा बलराम दुबे सुधाकर दुबे अमरदीप गौड़ डॉ अरुण तिवारी हरिशंकर तिवारी व संजय तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित चंद्रभाल तिवारी व संचालन लोकेश तिवारी ने किया