अवधनामा संवाददाता
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन
समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने की जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग
कुशीनगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले के विरोध में उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री के हमलावरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
अखिल भारतीय संत गाडगे बाबा साहब आंबेडकर मिशन व अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सपा नेता व पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य किसी धर्म या व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह पाखंड व अंधविश्वास के विरोध में हैं। एमएलसी प्रतिनिधि दिनेश चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों की आवाज हैं। संत गाडगे मिशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा कि पूरा दलित समाज स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ है। इस अवसर पर कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष रामप्रताप कुशवाहा, सपा जिला महासचिव रामेश्वर कुशवाहा, इकबाल अंसारी, रियाज खान, बेचू खान, सज्जन गुप्ता, जनार्दन कुशवाहा, गोविन्द गौंड, हंसराज कुशवाहा, विष्णु वर्मा, छोटेलाल कनौजिया, संतोष कुशवाहा, नरेंद्र भारती, विनोद कुशवाहा, लवकुश यादव, अमर कुशवाहा, नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे।