स्वामी ने किया गौशाला का निरीक्षण

0
84

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। शुक्रवार को पडरौना गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधान परिषद सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने निरीक्षण के बाद गायों को चारा खिलाया साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों द्वारा लाई गई उनकी समस्याओं को सुनकर  संबंधित अधिकारियों से टेलीफोन वार्ता कर मामले का समाधान करने की बात की।
गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे प्रसाद मौर्यय ने सबसे पहले गायों को चारा खिलाया और गौशाला से संबंधित समस्याओं को समिति के लोगों से जाना। साहबगंज कानू टोला में पुनः
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण व संचालन के लिए डीएम से वार्ता की। इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद में भी चर्चा करने का आश्वासन दिया। नगर के गौशाला प्रबंधन समिति व मारवाड़ी समाज के बुलावे पर पहुंचे सपा नेता पूर्व मंत्री व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौशाला भ्रमण किया। गो सेवा कार्यक्रम के तहत गायों को गुड़ और चना खिलाया। समिति के अध्यक्ष सांवर गोयल ने
गायों के संरक्षण में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह गौशाला के लिए हमेशा आगे रहेंगे और पडरौना उनकी कर्मभूमि है इसलिए यहां के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हैं। नगर के उनके समर्थक व सपा नेता एडवोकेट सज्जन गुप्ता के कहने पर पूर्व मंत्री ने साहबगंज कानू टोला पहुंचकर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की समस्या जानी। लोगों ने बताया कि यहां से हटाकर स्वास्थ्य केंद्र को नहर के किनारे किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे किसी भी नागरिक को कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं प्राप्त होता है।
इस दौरान श्रीराम प्रसाद, रामअवध यादव, राजेन्द्र यादव मुन्ना, एडवोकेट सज्जन गुप्ता, कैसर जमाल टीटू, चंद्रजीत यादव, शुकुरुल्लाह अंसारी, नीरज तिवारी, देवेंद्र यादव, दीपू ब्याहुत, विपिन पांडेय पीए मनोज मानव, दिनेश चौधरी, बेचू खां, हंसराज कुशवाहा, सांवर गोयल, प्रदीप बंका, दीपनारायण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अजय सर्राफ, श्याम बिहारी बगड़िया, अशोक टिबड़ेवाल, अशोक तुलस्यान, जगदम्बा अग्रवाल, अनिल झुंझुनूंवाला, रमेश कानोड़िया, नरेन्द्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अविनाश कोहली, जनार्दन यादव, प्रमोद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here