सन्त स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय जखौरा में स्वामीजी की जयन्ती का आयोजन महाविद्यालय की प्रबंधक ज्योति सिंह लोधी की अध्यक्षता व लाखन सिंह लोधी जखौरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी। जयन्ती के कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन के उपरान्त प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्ष ने स्वामी जी के चित्र का संयुक्त रूप से अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि महान समाजसेवी संत के रूप में आज हम सभी स्वामी ब्रह्मानन्द को उनके आदर्शों व कार्यों को लेकर याद कर रहे हैं। वक्ताओं ने स्वामीजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उन्हें महान समाजसेवी बताया और उनके पद चिह्नों पर चलने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य डा.मनोज कुमार, जी.डी. नरवरिया, भगवती प्रसाद चौबे, जमुना प्रसाद लोधी, अजय लोधी, प्रधान घिसौली बालकिशन लोधी के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। अन्त में प्राचार्य डी.पी. वर्मा ने उपस्थितजनों का आभार जताया।
स्वामी ब्रह्मानन्द की जयन्ती मनायी सन्त स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय जखौरा में हुआ आयोजन
Also read