अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में 16 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किए गए स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह बुधवार की सायं स्टेशन के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन साथ संपन्न किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री संजीव कुमार ने अन्य सहअतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं एनटीपीसी गीत गाकर किया । मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार ने अपने संबोधन के जरिए प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों कहा कि जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने तथा स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा की हम सभी को श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए । सभी कर्मचारियों को स्वयं, परिवार तथा अपने स्वजनों व परिजनों को भी स्वच्छता से जोड़ने की अपील की।
इसके पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण दिया गया, नृत्य, नुक्कड़ नाटक कविता इत्यादि प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता हेतु स्मृति चिन्ह भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में एनटीपीसी रिहंद परिसर के सभी दुकानदारों को डस्ट्बिन वितरित किया गया एवं स्वच्छता बनाए रखने को कहा गया।
कार्यक्रम में रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं अन्य पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, रिहंद परिसर स्थित सभी दुकानों के दुकानदार, आदि उपस्थित रहे।