अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। घर आये युवक के साथ हुए वाद विवाद के दौरान एक 26 वर्षीय युवती की उसी के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया। बाद में मृतका के भाई ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुँची मसौली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिलोकपुर चौकी के ग्राम चुरोलिया का है। चुरौलिया निवासी मृतका के भाई रामजी ने बताया कि मेरे घर बीती रात्रि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंडितपुरवा निवासी पंकज आया जो अक्सर मेरे घर आया करता था जिसकी मेरी बहन से दोस्ती थी चाय नास्ते के बाद पंकज एव मेरी बहन रोली के बीच कुछ वाद विवाद होने लगा और जब मृतका का भाई अरविंद उसके कमरे में पहुंचा तो रोली अचेत अवस्था मे पड़ी थी जिसे आनन फानन में मृतका का दोस्त पंकज व भाई अरविंद सीएचसी सूरतगंज लेकर गये जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको द्वारा रोली को मृत घोषित करते ही मृतका का दोस्त पंकज मौके से फरार हो गया और मृतका के परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये शव को जला दिया।
दाह संस्कार के बाद मृतका के छोटे भाई रामजी ने डायल 112 पर सूचना दी।
घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए मृतका के परिजनों के बयान नोट किये तथा घटना की जांच में लगे हुए है वही परिजनों ने किसी भी तरह की कोई तहरीर पुलिस को नही दी है।
चुरौलिया के ग्रामीणों ने बताया कि मृतका रोली ने करीब दो वर्ष पूर्व बाराबंकी निवासी शिवम अवस्थी से कोर्ट मैरिज की थी परन्तु वह शिवम के साथ न रहकर अपने घर पर ही रहती थी तथा पंडितपुरवा निवासी पंकज अवस्थी से प्रेमप्रसंग चल रहा था जो अक्सर मृतका के घर बिना रोकटोक के आया जाया करता था। मृतका की माता ने अपने बयान में बताया कि रात्रि करीब 11 बजे पंकज घर आये और रोली एव पंकज के बीच वाद विवाद के बाद दोनों कमरे में चले गए इसके बाद पंकज ने बताया कि रोली की तबियत खराब हो गई है जिसे अस्पताल ले जाना जिस पर पंकज व अरविंद सीएचसी सूरतगंज ले गये। जहाँ मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही हैं।
Also read