अवैध सम्बन्ध का शक प्रेम पत्र से हुआ पुख्ता, पत्नी का सर धड़ से जुदाकर छोड़ा घर

0
927

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव के श्रमिक युवक ने अपनी पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया। उसे पत्नी से किसी के अवैध संबंध होने का शक था और अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। शुक्रवार को घर में एक प्रेम पत्र देख युवक ने आपा खो दिया और घर में रखा बांका उठाकर पत्नी का सिर काट दिया। उसने पत्नी के कटे सिर को एक हाथ में पकड़ा और दूसरे में बांका लेकर पुलिस चौकी की ओर चल दिया। गांव में घटना को लेकर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने रास्ते से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बसारा गांव का निवासी अनिल कनौजिया अपनी पत्नी वंदना (24) के साथ रहता था। शुक्रवार की सुबह उसके घर से तेज लड़ाई झगड़े की आवाजे आस पड़ोस के लोगों ने सुनी। अचानक वंदना की तेज चीख सुनकर ग्रामीण अनिल के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सब दंग रह गए। अनिल अपने एक हाथ में वंदना का कटा हुआ सिर पकड़े हुए था। दूसरे हाथ में खून से लथपथ बांका था। जिसे देख लोग डर के मारे भाग खड़े हुए। इसके बाद अनिल पत्नी के सिर को बाल से पकड़ लटका कर निकला और पुलिस चौकी इसरौली की ओर चल पड़ा। रास्ते में जो भी उसे देखता डर कर किनारे खड़ा हो जाता। एक हाथ में बका और दूसरे हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर जा रहे युवक ने ग्रामीणों से कहा कि आज तो हद हो गई। वंदना के प्रेम प्रसंग का शक सही निकला। उसके प्रेमी की चिट्ठी मैंने देखी तो फिर मैं अपने आप पर काबू नहीं पाया सका, इसीलिए मैंने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। उधर गांव में इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत दिखी। पूरा गांव अनिल कनौजिया के घर के आसपास खड़ा था। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने चौकी आ रहे युवक को रास्ते में ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया। गांव में भारी संख्या में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। घटना की सूचना पाकर सीओ, एएसपी आदि मौके पर है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अनिल और वंदना में अक्सर मारपीट की आवाजे आती रहती थी।04

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here