तहसील परिसर में संदिग्धों की हुई तलाशी दिए गए निर्देश

0
216

अवधनामा संवाददाता

 जिला मुख्यालय स्थित तहसील परिसर में अनावश्यक घूमने वाले लोगों की हुई जांच पड़ताल

 सुरक्षा व्यवस्था की ली गई जानकारी दो संदिग्ध व्यक्तियों को दी गई वार्निंग

सोनभद्र/ब्यूरो। जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील परिसर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह के नेतृत्व में संदिग्धों व फर्जी आईडी पर अपने को अधिवक्ता बताने वाले व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई वह सुरक्षा व्यवस्था की ली गई जानकारी।
एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एसपी डॉ यसवीर सिंह के निर्देश पर तहसील परिसर में घूम रहे संदिग्ध व अनावश्यक के व्यक्तियों की जांच पड़ताल तलाशी ली गई वहीं अधिवक्ता सुरक्षा के व्यवस्था की भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की भी जांच पड़ताल करते हुए अधिवक्ता अध्यक्ष से भी राय लेते हुए जांच पड़ताल की कार्रवाई की गई इस दौरान दो अनावश्यक रूप से अपने को अधिवक्ता बताते हुए पकड़े गए जिनको हिदायत देकर छोड़ा गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे सिपाहियों व अन्य कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देशित किया गया कि तहसील परिसर में किसी भी प्रकार से अनावश्यक व्यक्तियों को चिन्हित करें वह तत्काल संबंधित थाना चौकी को अवगत कराएं जिससे कि किसी भी अनावश्यक व्यक्तियों द्वारा कोई सामाजिक उत्पीड़न ना हो सके और कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत संबंधित अधिवक्ता अध्यक्ष को भी अवगत कराएं जिससे कि उनके द्वारा भी उसकी जांच पड़ताल की जा सके अधिवक्ताओं के सुरक्षा व उनके कार्य प्रणाली में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके इसको लेकर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ,महिला थाना निरीक्षक सरोजमा सिंह , कस्बा चौकी निरीक्षक प्रमोद यादव को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तहसील परिसर का जांच अवश्य करें जिससे कि अधिवक्ता बंधुओं को कोई दिक्कत असुविधा ना हो पाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here