Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeटीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक नई उम्मीद बनकर आए सामने

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक नई उम्मीद बनकर आए सामने

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कोशिश होती है कि वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकें और ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आखिरी ओवर में उनकी बल्लेबाजी का रिकार्ड है।
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव एक नई उम्मीद बनकर सामने आए हैं जो भारत के लिए विषम परिस्थितियों में संकटमोचक साबित हो रहे हैं। टी20 वल्र्ड कप में उन्होंने दिखाया है कि बेहद खराब से खराब कंडीशन आने पर किस तरह से रन बनाया जा सकता है और टीम के लिए जीत का आधार तैयार किया जा सकता है। जिस मध्यक्रम (नंबर 4) को लेकर भारतीय टीम में ना जाने कितने प्रयोग किए गए और कितने खिलाडिय़ों को आजमाया गया फिलहाल वो खिलाड़ी मिल चुका है और इसके फायदे भी नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार ने 2022 में 550 गेंदों पर 1026 रन बनाए
टी20 वल्र्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबलों में भी उन्होंने भारत के लिए कठिन परिस्थिति में रन बनाए और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही थी जब भारतीय टीम ने 4 विकेट 101 रन पर गंवा दिए थे और 14वां ओवर चल रहा था। इसके बाद सूर्यकुमार ने किस तरह से खेला और भारतीय टीम को सुरक्षित स्कोर पर पहुंचाया ये सबने देखा। अपनी इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज तो बने ही साथ ही साथ साल 2022 में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने इस साल 550 गेंदों पर 1026 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और ज्यादातर उनकी कोशिश यही रहती है कि वो आखिरी तक टीम के लिए खेलें और ज्यादा से ज्यादा रन जुटाएं। टी20 प्रारूप में कई ऐसे मौके आए भी हैं कि वो आखिरी में नाबाद पवेलियन लौटते हैं। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर 20वें ओवर में उनके द्वारा रन बनाने की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले अपने सभी मैचों में 20वें ओवर में कुल 18 गेंदों का सामना किया है और इसमें 400 की स्ट्राइक रेट से साथ कुल 72 रन बनाए हैं। वहीं 18 गेंदों में उन्होंने 10 छक्के लगाए हैं और चौका मारा है जबिक 2 डाट गेंदें खेली हैं। इस दौरान वो सिर्फ एक ही बार आउट  हुए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव
रन – 72
गेंद – 18
स्ट्राइक रेट – 400
छक्के – 10
चौता – 1
डाट बाल – 2
आउट – 1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular