सुरम्य संगीत शिक्षण संस्थान केंद्र की हुई स्थापना–

0
131

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। नगर में स्थित वैष्णो नगर गभडिया में संगीत को उच्चतर बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए नवागत केंद्र की स्थापना की गई है।
केंद्र व्यवस्थापिका रोली श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को पंडित शीतल पांडे के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए संगीत में छात्राओं के सहयोग से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।केंद्र व्यवस्थापिका रोली श्रीवास्तव ने कहा संगीत शिक्षा जन जन तक पहुंचे ।इसके लिए अथक प्रयास के द्वारा नवागत केंद्र की स्थापना निज निवास वैष्णव नगर गभडिया में स्थापित की गई है । जिसमें गायन के क्षेत्र में शास्त्रीय संगीत ,लोक संगीत सुगम संगीत वादन में तबला ढोलक गिटार डांस में कत्थक का प्रशिक्षण स्वयं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार बृहस्पतिवार शनिवार को दिया जाएगा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here