आईजी रेंज की सर्विलांस टीम और बीकेटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0
55
Surveillance team of IG Range and BKT Police got great success
एटीएम कार्ड की क्नोनिंग करने वाले गिरोह के चार जालसाज़ गिरफ्तार
लखनऊ (Lucknow)। गांव देहात मे रहने वाले कम पढ़े लिखे इन्टरनेट बैकिंग की कम जानकारी रखने वाले और एटीएम मशीनो के इस्तेमाल से अन्जाम लोगो के एटीएम कार्र्डो का क्लोन बना कर पल भर मे उनके खातो को साफ करने वाले चार जालसाज़ो को लखनऊ रेंज के आईज रेंज की सर्विलांस टीम और लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के बीकेटी थाने की पुलिस ने बीकेटी के इन्दौरा बाग मोड़ के पास से गिरफ्तार कर एक लैपटाप एक स्कीमर डिवाईस एक कार्ड रीडर एटीएम डेबिट कार्ड राईटर डिवाईस अलग अलग बैंको के 39 एटीएम कार्ड और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए जालसाज़ो मे ज़िला प्रतापगढ़ के रहने वाले धमेन्द्र यादव, उमेश कुमार यादव, भूपेन्द्र सिंह उर्फ आशीश सिंह और आलोक कुमार कोरी शामिल है। सर्विलांस सेल टीम के प्रभारी इन्स्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जालसाज़ो का बड़ा सगंठित गिरोह है और गिरोह के लोग ज़्यादातर ग्रामीण इलाको मे एटीएम मशीनो के आसपास सक्रिय रहते है और एटीएम मशीन पर पैसा निकालने आने वाले ग्रामीण एटीएम के कम जानकारो को पैसे निकालने मे मदद करने का झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड को अपनी स्वैप मशीन मे लगा कर चोरी छुपे उनका डाटा चोरी करते है और कुछ दूरी पर खड़ी अपनी कार मे बैठ कर स्वैप किए गए कार्ड के डाटा को लैपटाप के ज़रिए चोरी कर पीड़ित के बैंक एकाउन्ट से पैसा ट्रान्स्फर कर लेते है। उन्होने बताया कि एटीएम मशीनो के आसपास एटीएम के सम्बन्ध में कम जानकारी वाले लोगो को एटीएम से पैसा निकालने मे सहायता करने वाले ये जालसाज़ देश के कई राज्यो मे फैले हुए हुए है और इन लोगो का गैंग ज़िला प्रतापगढ़ मे सक्रिय है । उन्होने एटीएम इस्तेमाल करने वाले लोगो से अपील की है कि अगर किसी कोे एटीएम के बारे मे कम जानकारी है तो उन्होने चाहिए कि वो जब भी एटीएम मशीन पर पैसा निकालने के लिए जब तब अपने साथ अपने घर के या अपने किसी खास जान पहचान के जानकार व्यक्ति को लेकर जाए ताकि एटीएम के सम्बन्ध मे कम जानकारी का फायदा जालसाज़ न उठा सके । उन्होने बताया कि वैसे तो इस गैंग मे अनगिनत लोग शामिल है जो घूमधूम कर लोगो के एटीएम कार्डो की क्लोनिगं कर लोगो के बैंक एकाउन्ट से पैसा उड़ाते है लेकिन जिन लोगो को आज लखनऊ ग्रामीण केे बीकेटी इलाके से पकड़ा गया है उन लोगो के गैंग का सरगना उमेश कुमार यादव है। उन्होने बताया कि जालसाज़ो के गैंग के अन्य जालसाज़ो की तलाश भी की जा रही है। आपको बता दे कि पिछले महीने की 22 तारीख को अयोध्या के बीकापुर में प्रतापगढ़ के इसी गैंग के लोगो से बीकापुर पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमे प्रतापगढ़ के रहने वाले तीन जालसार्जो मनीष, देशराज और ऋषिकेश पाल के पैर में गोली भी लगी थी । बीकापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ मे गिरफ्तार किए गए जालसाज़ो के पास से एटीएम क्लोंिनग मशीन भी बरामद हुई थी। और आज लखनऊ में सर्विलांस टीम के प्रभारी इन्स्पेक्टर अमर ंिसंह रघुवंशी की टीम मे शामिल लोगो को ये बड़ी कामयाबी मिली है । हालाकि पुलिस तो अपना काम कर ही रही लेकिन आम जनता को भी जागरूक रहने की ज़रूरत है ताकि जानकारी के अभाव वाले लोगो को जालसाज़ अपना शिकार न बना सकें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here