राजकीय कृषि बीज भंडार का हुआ औचक निरीक्षण

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

खामियां देख सातवें आसमान पर चढ़ उपकृषि निदेशक का गुस्सा
बीकापुर-अयोध्या। शुक्रवार को राजकीय कृषि बीज भंडार बीकापुर तारुन का औचक निरीक्षण करने पहुँचे उपकृषि निदेशक डॉ0 संजय कुमार त्रिपाठी का पारा खामियां देख सातवे आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने कृषि गोदाम पर किसानों को पीने को पानी की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई और तत्काल पानी की व्यवस्था कराकर कर्मियों को लापरवाही पर फटकार लगाई। श्री त्रिपाठी ने तत्काल जिले के सभी राजकीय कृषि गोदाम प्रभारियों को  किसानों को पीने को पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित पंजिका स्टॉक रजिस्टर तथा कैशबुक का बारीकी से निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका में प्राविधिक सहायक प्रवीन सिंह  मौके पर कार्यालय से नदारद मिले। जिन्होंने कोई अवकाश प्रार्थना पत्र नही दिया था। जिन पर कार्यवाही का निर्देश दिया।इसके बाद धान बीज बिक्री के दो लाख 16 हजार रुपये न जमा करने को लेकर कृषि गोदाम प्रभारी प्रेम प्रकाश पर उपकृषि निदेशक भड़क गये। उन्होंने तत्काल बकाया धनराशि जमाकर इसकी रसीद अपने वाट्सएप पर भेजने का निर्देश  गोदाम प्रभारी को दिया। बताया गया कि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 24 कुन्तल मक्के का बीज गोदाम पर उपलब्ध कराया गया था जिसका आंकड़ा गोदाम प्रभारी नही दे सके।इसके अलावा गोदाम पर 40 कुन्तल ढैचा का बीज 50 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को वितरण को भेजा गया था।जिसमे 8 कुन्तल बीज अभी बिक्री से बचा है लेकिन विकृत बीज का लाभ लेने वाले किसानों का आंकड़ा गोदाम प्रभारी नही दे सके। इसके पश्चात
उपकृषि निदेशक ने गोदाम पर बिक्री को भेजे गये 110 कुन्तल धान बिक्री के 2 लाख 16 हजार रुपये न जमा करने को लेकर गोदाम प्रभारी पर भड़क गये और उन्हें तत्काल बैंक में पैसा जमाकर उसकी रसीद उन्हें भेजने का निर्देश दिया। उपकृषि निदेशक का गुस्सा देख गोदाम प्रभारी के हाथ पांव फूल गये। उन्होंने ट्रेजरी चालान भरकर तत्काल बीज वितरण के बकाया रकम जमा करने को बीकापुर स्टेट बैंक भागे। डीडी ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। डीडी के आने की खबर पाकर एडीओ सहकारिता अमित कुमार सिंह,एडीओ एडीओ एसमाई सुरेंद्र तिवारी व एडीओ आईएसवी सुरेश कुमार भी पहुँच गये। श्री त्रिपाठी ने किसान सम्मान निधि लाभ ले रहे अपात्रों से ली गयी धनराशि की रिकबरी कराने का सख्त निर्देश दिया और गांव गांव फर्जी लाभार्थियों को चिन्हित करने को लेकर चल रहे सोसल आडिट कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया। गोदाम प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि भेजे गये बिक्री के 98 कुंतल धान की कुछ रकम उन्होंने चार दिन पहले जमा की थी।शेष 12 कुन्तल धान बिक्री से बचा है।बकाया धान बिक्री की धनराशि पूरी शीघ्र जमा कर देंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here