अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ। नवस्थापित महाराजा सुहेल देव विश्विद्यालय,आज़मगढ़ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम परीक्षा आगाज़ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई जिसमें आज़मगढ़ और मऊ जनपद के 335 परीक्षा केंद्रों पर लाखों की संख्या में यू0 जी0 द्वितीय सेमेस्टर और पी जी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आज़मगढ़ में 10 और मऊ के 5 नोडल केंद्रों से, सम्बद्ध महाविद्यालयों के कर्मचारी प्रत्येक मीटिंग का प्रश्नपत्र लगभग दो से तीन घण्टे पूर्व प्राप्त कर परीक्षा सम्पन्न कराने में लगे थे।उत्तरपुस्तिका उन्हें कल ही प्राप्त करा दी गयी थी। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा ने स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों और नोडल सेंटरों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की शुचिता और पवित्रता का अवलोकन किया।
परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के नए कलेवर से प्रभावित दिखे।
कुलसचिव वी0 पी0 कौशल ने भी डी ए वी पी जी कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। मा0 कुलपति के निर्देश पर विश्विद्यालय के कर्मचारी और अधिकारी अगले चरण की परीक्षा की तैयारी में देर शाम तक जुटे थे।