रामलीला में सीता हरण जटायु वध का दृश्य सहित सूर्पनखा रावण संवाद का हुआ मंचन

0
110

 

अवधनामा सांवाददाता

जाना बाजार- अयोध्या ‌।  जाना बाजार में दिन में चल रही रामलीला में सीता हरण जटायु वध का दृश्य सहित सूपनखा रावण संवाद का मंचन किया गया । विगत सन् 1945 से क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा हर वर्ष प्रभु श्री राम के लीलाओं का मंचन किया जा रहा है ।
विकासखंड तारुन अंतर्गत जाना में बाजार में चल रही अनवरत रामलीला में देर शाम हुए रामलीला में सूप नखा रावण संवाद का मंचन कर कलाकारों ने खूब वाहवाही बटोरी ।राम लीला के दौरान मृग बने नवरंगी लाल ने लोगों को खूब हंसाया । सीता हरण के दौरान रावण बने हरवंश तिवारी और जटायु बने मनोज मोदनवाल के बीच हुए युद्ध को देखकर उपस्थित बच्चे सहम गए तो बड़ो ने सराहा ।   सूपनखा का अभिनय श्याम जी मोदनवाल रावण का अभिनय सुभाष तिवारी बड़ी बखूबी से निभाया । डायरेक्टर मालिक राम वर्मा अलाउंस और छोटे लाल प्रजापति ने भी मौजूद सैकड़ों लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया । इस दौरान हजारों की भीड़ लगी रही ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here