अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली एनसीएल अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने अध्यक्षा किरण झा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग जिला सिंगरौली की मदद से अमलोरी में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया । इस दौरान जिला आयुष अधिकारी श्रीमती अनुपमा ने शिविर में उपस्थित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक गुर सिखाये |
इस शिविर के माध्यम से अमलोरी परियोजना के 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आयुर्वेद व प्राकृतिक तौर तरीकों से स्वस्थ रहने की विधियों की जानकारी दी गयी | शिविर के दौरान खुश रहने, व्यायाम, योग व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में भी विस्तार बताया गया |
शिविर में उपस्थित लोगों के साथ पोषक खान पान, विरुद्ध आहार, स्वस्थ जीवन पद्धति से नशे की आदत से निजात, बढ़ती उम्र के असर को कम करने, शरीर के प्रमुख अंगों की क्षमता बढ़ाने जैसे अनेक विषयों पर लंबी चर्चा की गयी |
गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी सुरभि महिला समिति के सौजन्य से समय समय पर चिकित्सा व स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हुए हैं |
Also read