सुरभि महिला समिति ने दिया छात्रा का शिक्षण शुल्क

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति किरण झा के मार्गदर्शन में गुरुवार को सरस्वती शिशु मन्दिर, अमलोरी में अध्ययनरत कक्षा बारहवी की छात्रा का शिक्षण शुल्क( रु॰ 5000) जमा किया गया |
यह छात्रा पढ़ाई में होनहार है परंतु आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से आने के चलते अपना शिक्षण शुल्क देने मे असमर्थ थी | समिति के इस सहयोग से छात्रा की पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समिति के इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है |
गौरतलब है सुरभि महिला समिति पूर्व में भी महिला सशक्तिकरण ,कौशल विकास, महिला स्वास्थ्य व बाल पोशंके क्षेत्र में  अनेक कार्य करती आई है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here