Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeधार्मिक स्थल क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केन्द्र सरकार को...

धार्मिक स्थल क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केन्द्र सरकार को नोटिस

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. धार्मिक स्थल क़ानून 1991 को चुनौती देने वाली याचिका पर देश की सर्वोच्च अदालत ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है. देश की सबसे बड़ी अदालत 1991 में बने इस क़ानून की समीक्षा करेगी.

दरअसल साल 1991 में धार्मिक स्थल क़ानून बनाया था. इस क़ानून में कहा गया था कि 1947 में जिस धार्मिक स्थल का जो करैक्टर है वह बना रहेगा. इस क़ानून से अयोध्या मामले को अलग रखा गया था.

केन्द्र सरकार ने यह क़ानून इसी वजह से बनाया था ताकि मन्दिर-मस्जिद के नाम पर होने वाले टकराव को खत्म किया जा सके. इस क़ानून से अयोध्या को बाहर रखा गया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या की विवादित ज़मीन मन्दिर को दे दी गई.

इस क़ानून से यह तय हो गया कि काशी और मथुरा की मस्जिदों का स्वरूप नहीं बदला जाएगा. अयोध्या की बाबरी मस्जिद को ढहाकर वहां राम मन्दिर बनाया जा रहा है. काशी और मथुरा के बारे में 1991 में बना क़ानून उसकी स्थिति को न बदलने की बात कह चुका है. ऐसे में इस क़ानून को चुनौती दी गई है.

यह भी पढ़ें : बदलेगा मौसम का मिजाज़, यूपी के इन जिलों को किया गया एलर्ट

यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को बताया अहंकारी, दी नसीहत

यह भी पढ़ें : कत्ल से पहले ही खुदवा दी थी कब्र, दफ्न भी कर दिया मगर…

यह भी पढ़ें : बेटे की इस हरकत ने सपा नेता की मुश्किलें बढ़ाईं

बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय ने इस क़ानून को चुनौती देते हुए इसे धार्मिक अहिकार का हनन बताया है. उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट में यह तय होगा कि 1991 का क़ानून सही है या नहीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular