कोरोना पीडि़तों का सहयोग करें कार्यकर्ता : चौ. ओमपाल

0
88

Support Corona Victims Activists: Ch. Ompal

 

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Deoband) उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की बैठक में गांवों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं से कोरोना पीडि़तों का सहयोग करने का आह्वान किया गया।
स्थानीय कार्यालय पर हुई बैठक में मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने कहा कि कोरोना कफ्र्यू में किराना के अलावा अन्य ट्रेड के बाजार खोलना कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है। कोरोना संक्रमण काल में नियमों की इस तरह अनदेखी किए जाना जहां कफ्र्यू का उल्लंघन है वहीं, शासन के संक्रमण रोकने के प्रयासों को पलीता लगाने के समान है। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए एक सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग सरकार से की। संयोजक डा. बीपी सिंह ने कहा कि लोगों को बुखार, खांसी, जुकाम और आंखों में जलन आदि समस्या होने पर तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। रामकला सैनी, वाजिद अली, सोनू, कृष्णदत्त शर्मा, राजपाल जाटव, डा. कल्याण सिंह, हाजी हनीफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here