Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपुलिया नहीं बनने से दुर्गंध युक्त पानी की हो रही आपूर्ति

पुलिया नहीं बनने से दुर्गंध युक्त पानी की हो रही आपूर्ति

सुमेरपुर हमीरपुर। नगर पंचायत के ठेकेदार की लापरवाही से स्टेशन रोड के लोग गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। स्टेशन रोड की पुलिया निर्माण न होने से गड्ढे में भरा पानी पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिससे उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने पुलिया के जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है।
 नगर पंचायत ने लक्ष्मीबाई तिराहा के पास पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार को कार्य सौंप रखा है। आधी पुलिया का निर्माण हो चुका है। लेकिन आधी पुलिया करीब एक माह से खुदी हुई पड़ी है। जिससे स्टेशन रोड को जाने वाली पेयजल पाइप लाइन में इस पुलिया में भरा हुआ गंदा एवं बदबूदार पानी पहुंच रहा है और सप्लाई शुरू होने पर यह लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसकी शिकायत मोहल्ला वासी राजकुमार चौरसिया,बाबू गुप्ता, मंगल सिंह,रोहित सिंह, दाऊ गुप्ता ने जल संस्थान से की थी। जल संस्थान ने दो बार भरसक प्रयास कर बदबूदार पानी न पहुंचने के लिए कार्य कर चुका है। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि अगर पुलिया का निर्माण हो जाए तो वहां पर भरने वाला गंदा पानी का निकास होने लगे और पेय जल पाइपलाइन में गंदा पानी नहीं घुसेगा। इनका कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते करीब एक माह से पुलिया खुली पड़ी हुई है। बदबूदार पानी आने के अलावा कभी भी स्टेशन आने जाने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकते है।क्योंकि इसके अगल बगल कोई भी संकेतक नहीं लगे हुए।नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि ठेकेदार की तबियत खराब है ।फिर भी जल्द ही पुलिया का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular