सुपरस्टार सामंथा और मार्वल स्टूडियोज देंगे ‘द मार्वल्स’के उपलक्ष्य मे एक विशेष दिवाली सरप्राइज

0
188

 

नई दिल्ली। इस साल दिवाली के दौरान मार्वल स्टूडियोज की ‘द मार्वल्स’नाम की एक बेहद रोमांचक फिल्म आने वाली है। लोग इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकिइसमें भरपूर एक्शन और रोमांच है। यह साल की सबसे बड़ी फिल्मोंमें से एक है और यह 10 नवंबर को आ रही है। सामंथा और मार्वल स्टूडियोज ने एक विशेष वीडियो के साथ सभी को आश्चर्यचकितकर दिया। इस विडियो मेंघोषणा की गई है की पूरे देश मे इस मूवी के लिए एडवांस बुकिंग 4 नवंबर से शुरू होने जा रही है।2019 मे प्रदर्शित हुई कैप्टन मार्वल के साथ समांथा का जुड़ाव रहा है। समांथा कैप्टन मार्वल की एक बडी फॅन है। समांथा ने10 नवंबर को रिलीज होने वालीद मार्वल्सके लिए उसकी बेसब्री कोएक अनूठे अंदाज मे बयां किया। समांथा ने हैदराबादमे इस मूवी के उपलक्ष्य में एक व्हिडीओ जारी किया। समांथा ने इस कुछ खास फैन्स के साथ और कॉस्प्लेयर्सके साथ पोजेस देकर धमाल मचाई।मार्वल्सके प्रति अपना उत्साह और कैप्टन मार्वल के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए, सामंथा ने कहा: “कैप्टन मार्वल हमेशा मेरी पसंदीदा सुपरहीरोऔर एवेंजर्समें से एक रही है। मैं मार्वल इंडिया के साथ दोबारा सहयोग करने को लेकर रोमांचितहूं। इस दिवाली मे रिलीज होने वालीइस फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन सुपरहीरोहोंगे। अच्छाई और बुराई के बीच यह लड़ाई विस्फोटक होने वाली है और मैं इस दिवाली इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती!”मार्वल स्टूडियोजकी “दमार्वल्स” इसदिवाली 10 नवंबर को अंग्रेजी,हिंदी, तमिल और तेलुगु में भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here