डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर विकास क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा मंगलवार को क्षेत्र के बदलिया पहुंचकर संचार गतिविधि के तहत टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांचो के विषय में ग्राम वासियों को बताया।अधीक्षक ने बताया कि टीकाकरण बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है,इससे बच्चों में कई जानलेवा बीमारियों के होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती 12 सप्ताह तक फोलिक एसिड के इस्तेमाल से नवजात शिशुओं को न्यूरोलॉजिकल परेशानियों से बचाए जा सकता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण सत्र पर गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार निःशुल्क में प्रसव पूर्व जांचें उपलब्ध होती है।एचआरपी दिवस के बारे में बताया कि प्रत्येक माह के 1, 9, 16 व 24 तारीख को सीएचसी पर निःशुल्क में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाती है। जागरूकता बैठक के दौरान अंशिका (3 माह) पुत्री अजय चौधरी तथा कन्हैया (6 माह) पुत्र सूरजभान कि घर पहुंच कर बच्चो के देखभाल कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली तथा एएनएम निधि रैकवार के कार्य की तारीफ की । इस दौरान आशा पार्वती व आंगनवाड़ी विमला मौजूद रही ।