तिहाड़ जेल के सुपरिन्टेंडेंट सस्पेंड

0
70

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। कुमार पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने और जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को धमकी देने के आरोप में कुमार पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें जेल सुपरिन्टेंडेंट पर जैन को फेवर करने का आरोप लगाया था। सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी मिलने की भी बात कही थी। इसके बाद एलजी ने जांच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की सिफारिशों के बाद ही कुमार को सस्पेंड किया गया है।

हरियाणा सीएम की घोषणा पर सियासी घमासान:नई पंचायतों के लिए 100 करोड़ का ऐलान; कांग्रेस बोली- 4 जिले बाकी, आचार संहिता का उल्लंघन
चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत चुनाव के बीच ष्टरू मनोहर लाल खट्टर के ऐलान से सियासी घमासान मच गया है। सीएम ने कल झज्जर जिले में कहा कि नई ग्राम पंचायत के कामों के लिए 100 करोड़ रुपए देंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने सीएम की घोषणाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में अभी पंचायत चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में सार्वजनिक मंच पर घोषणाएं करना उचित नहीं है। यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है।
चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत
सीएम की घोषणाओं की भत्र्सना करते हुए उदयभान ने कहा कि वह इसकी राज्य चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी लोक लुभावनी योजनाओं से उन जिलों का वोटर प्रभावित हो सकता है, जहां अभी चुनाव होने बाकी हैं।
हरियाणा में 2 चरण के पंचायत चुनाव हो चुके, झज्जर भी शामिल
हरियाणा में पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जा रहे हैं। इनमें 2 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। पहले चरण में पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल, भिवानी, महेंद्रगढ़ नूंह, पंचकूला और महेंद्रगढ़ में मतदान हुआ। पहले चरण में ही सीएम की घोषणा वाला झज्जर जिला भी शामिल है। वहीं दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, रोहतक, सिरसा कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और सोनीपत में मतदान हो चुका है।
तीसरे चरण के 4 जिलों में चुनाव बाकी
तीसरे चरण में हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद में चुनाव होने बाकी हैं। इनमें जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा। वहीं पंच-सरपंच के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। पहले 2 चरण के पंच-सरपंच चुनाव का परिणाम मतदान के दिन ही आ चुका है। सभी चरणों के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का परिणाम इकट्ठे 27 नवंबर को आएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here