पुलिस अधीक्षक ने लंबे समय से जमें दरोगाओं का किया स्थानांतरण

0
28
बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों को किया गया इधर से उधर 
महोबा । जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और प्रभावी बनाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने नौ चौकी प्रभारियों और 21 उपनिरीक्षकों काे इधर से उधर किया गया है। बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए जाने से पुलिस विभाग मे खलवली मची हुई है। एसपी के आदेशानुसार थाना कुलपहाड़़ और थाना पनवाड़ी में तैनात दो उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है।
पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पुलिस अधक्षक ने चौकी प्रभारी नगाराघाट थाना पनवाड़ी उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बजरिया कोतवाली महोबा बनाया गया है और चौकी प्रभारी बजरिया के उपनिरीक्षक गौरव चौबे को सुभाष चौकी प्रभारी बनाया गया। सुभाष चौकी प्रभारी देवेन्द्र ओझा को चौकी प्रभारी नगाराघाट थाना पनवाड़ी भेजा गया। इसी प्रकार चौकी प्रभारी भटीपुरा उपनिरीक्षक सुजीत जायसवाल को चौकी प्रभारी सुरहा थाना कबरई के लिए स्थानांतरण किया गया। मनियादेव चौकी प्रभारी विवेक यादव को चौकी प्रभारी बेलाताल के लिए रवाना किया गया और मनियादेव चौकी प्रभारी का कार्यभार उप निरीक्षक सनय कुमार को सौंपा गया। चौकी प्रभारी बेलाताल धर्मेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी भटीपुरा महोबा बनाया गया है। चौकी सुरहा कबरई के उप निरीक्षक प्रकाश सिंह परिहार को चौकी प्रभारी पसवारा में तैनात किया गया।
इसी प्रकार सदर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हीरामणि तिवारी को थाना खन्ना और थाना कबरई में तैनात उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह को चरखारी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कबरई उपनिरीक्षण महेन्द्र कुमार वर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पनवाड़ी का कार्यभार सौंपा गया है। थाना पनवाड़ी एसआई सुनील कुमार मिश्र को थाना कबरई व थाना एएचटीयू उपनिरीक्षक लायक सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना अजनर भेजा गया है। थाना महोबकंठ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात सत्येन्द्र सिंह को कोतवाली महोबा तथा सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मनोज तिवारी को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना महोबकंठ बनाया गया। थाना कुलपहाड़ में तैनात उपनिरीक्षक बालकृष्ण तिवारी एवं थाना पनवाड़ी में तैनात उप निरीक्षक ज्योतिन्द्र नाथ शुक्ल को पुलिस लाइन भेजा गया है। उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश पांडेय को थाना पनवाड़ी व थाना कबरई में तैनात उप निरीक्षक मधुरेश कुमार त्रिपाठी को थाना कुलपहाड़ के लिए स्थानांतरण किया गया। उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्रा को थाना कबरई एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अजनर में तैनात एसआई मलखान सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कबरई बनाया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here