अवधनामा संवाददाता
अभिलेख मिले अपूर्ण
जाखलौन ललितपुर(jaakhlon Lalitpur)। विगत दिवस जनपद में पदस्थ हुए नवांगतुक पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने थाना जाखलौन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले उन्होंने महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का निरीक्षण किया तदोपरांत पुलिस बैरिग व क्वार्टरों का निरीक्षण कर थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर देखे व आगंतुक रजिस्टरों आदि का मुआयना किया। यही नहीं पिछले महीनों का आगंतुक रजिस्टर ना दिखा पाने पर पुलिस अधीक्षक ने मुंशी आरबी सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान अभिलेख पूर्ण नहीं मिले तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में जब पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में खड़ी लावारिस गाडिय़ों के बारे में हेड मुहर्रिर से पूछा गया कि कितनी गाडय़िां थाना परिसर में लावारिस खड़ी हुई हैं। इस पर हेड मुहर्रिर द्वारा बताया गया कि थाना परिसर में कुल 9 गाडय़िां लावारिस खड़ी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा हेड मुहर्रिर से उक्त लावारिस गाडिय़ों के वाहन स्वामियों को सूचित करने के संबंध में पूछा गया तो हेड मुहर्रिर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर एसपी द्वारा हेड मुहर्रिर को भी लताड़ा गया। मालूम हो कि एसपी द्वारा थाना जाखलौन के निरीक्षण के दौरान सीसीटीएन कंप्यूटर ऑपरेटर सरफराज अली से भी वार्ता कर जानकारी ली गई। ज्ञातव्य हो कि नवांगतुक पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा 12 अगस्त दिन गुरुवार को शाम करीब 7.30 बजे थाना जाखलौन का औचक निरीक्षण कर मुआयना किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने व थाने में आने वाले पीडि़तों, फरियादियों की बात सुन उन्हें तुरंत कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की बात करते हुए वर्दी की साफ सफाई एवं वर्दी को बेदाग रखने की नसीहत दी गई। गौरतलब हो कि थाना जाखलौन का मुआयना करने आए पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक से जब स्वदेश संवाददाता शेर सिंह यादव ने पूछा कि आपके द्वारा थाना जाखलौन का निरीक्षण करने के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया या कुछ खामियां मिली है तो उन्होंने बताया कि कुछ खामियां मिली है जिसके लिए हेड मुहर्रिर व मुंशी आरबी सिंह को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है। दूसरा सवाल पूछा गया कि आपके द्वारा जनपद में की गई प्रथम पत्रकार वार्ता में बताया गया कि दागी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को थाना कोतवाली का चार्ज नहीं दिया जाएगा किन्तु इस पर कहना है कि जनपद के थाना कोतवालियों में कुछ ऐसे निरीक्षक हैं जो मलाईदार पदों पर तैनात हैं जिनके बारे में कई समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित भी हुई हैं फिर भी वह मलाईदार पदों पर कोतवाली में आसीन हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में आता है तो वह संबंधितों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करेंगे। हालांकि थाना जाखलौन के निरीक्षण के दौरान एसपी थाना प्रभारी जाखलौन प्रमोद कुमार दुबे से संतुष्ट दिखाई दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ पीआरओ पुलिस अधीक्षक ए.एन. पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन प्रमोद कुमार दुबे, एसआई मुलायम सिंह यादव, एसआई दुर्विजय सिंह यादव, एसआई राजकिशोर यादव, एसआई पंकज माथुर, एसआई अब्दुल नदीम के अलावा महिला कांस्टेबल व थाना पुलिस कर्मियों सहित ड्राइवर नरेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।