अंबेडकरनगर आज दिनांक 08.08.2025 को शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर फर्स्ट एड किट आदि समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात क्वार्टर गॉर्ड तथा शस्त्रागार का निरिक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षणरत आरक्षी रंगरूटो का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साप्ताहिक परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों की कैंटीन,मेस,सलून,क्लास रूम आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में पुलिस कर्मियों व रिक्रूट आरक्षीयों को राजकीय हवाई पट्टी पर टोली वार परेड ड्रिल अभ्यास कराया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।