पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना हैदराबाद का किया गया औचक निरीक्षण

0
810

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना हैदराबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही द्वारा माल सम्बन्धी वाहनो को तरकीब से खडा कराते हुए उनके निस्तारण व गैराज मे रखे माल को गैराज से हटवाकर खाली करवाने थाना परिसर मे बने तालाब की फेंसिंग व सौन्दर्गीकरण हेतु निर्देशित किया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here