पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा को राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा जाएगा।

0
113
हमीरपुर । दिनांक 28.05.2022 को गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गौतमबुद्धनगर का इनामी अपराधी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना (रु. 1 लाख इनाम) अपने साथी के साथ हथियारों से लैस होकर पुश्ता रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एएसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने स्वाट टीम और अन्य पुलिस बल के साथ इलाके में चेकिंग शुरू की। सुबह 4:05 बजे दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर हिंडन बैराज पुल के पास अपराधी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। डॉ. दीक्षा शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया। स्वयं के नेतृत्व में उन्होंने फायरिंग के बीच अपराधी का सामना किया। अपराधी ने खंडहर की आड़ से फायरिंग की, जिसमें निरीक्षक अब्दुर रहमान और आरक्षी संदीप कुमार घायल हुए। बीपी जैकेट के कारण डॉ. दीक्षा शर्मा को गंभीर चोट नहीं लगी। चेतावनियों को अनदेखा कर अपराधी लगातार फायरिंग करता रहा। अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए डॉ. दीक्षा शर्मा और उनकी टीम ने नियंत्रित फायरिंग से अपराधी को निष्क्रिय किया । घायल अपराधी बिल्लू दुजाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कर्तव्यनिष्ठा और साहस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए डॉ. दीक्षा शर्मा और उनकी टीम को “राष्ट्रपति वीरता पदक” प्रदान किया गया।
28 अभियोगों में लिप्त रू० 01 लाख के इनामी अपराधी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना पुत्र जगदीश निवासी दुजाना थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर को मार गिराया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here