अवधनामा संवाददाता
चिकित्सा अधीक्षक के जाते ही खाली हो अस्पताल
मवई – अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई आने वाले मरीजों को निर्धारित समय में भी इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। कारण, ओपीडी में चिकित्सक समय से पहले ही उठ जाते हैं। हाल यह है कि ढाई बजे ही ओपीडी में सन्नाटा पसर जाता है। ऐसे में दूरदराज से आने वाले तमाम मरीज चिकित्सक का इंतजार ही करते रहते हैं। यह स्थिति एक-दो चिकित्सकों की नहीं बल्कि ओपीडी में बैठने वाले अधिकतर चिकित्सकों सहित अधीक्षक का भी है।ढाई बजते ही जैसे अधीक्षक की कुर्सी खाली होती है वैसे ही पूरा अस्पताल में सन्नाटा पसर जाता है।
टीम ने अस्पताल की ओपीडी की रियलटी देखी।सुबह के समय चिकित्सक बैठे मिले।जबकि बंद होने के समय से पहले ही करीब ढाई बजे चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता के जाते ही अस्पताल से चिकित्सक सहित कर्मचारी नदारद हो गए।प्रशासन के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित है। इस अवधि में कोई भी ओपीडी में चिकित्सक को दिखाकर इलाज करवा सकता है। लेकिन रियलटी में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सब नदारद मिले।ओपीडी में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। न तो चिकित्सक मिले, न ही अस्पताल का कोई स्टाफ दिखाई दिया।अस्पताल में कुछ मरीज जरूर मिले।हुनहुना के सीताराम,बरौली के संतोष व अमीरपुर गांव के जगरूप चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे।जब चिकित्सक नहीं आए तो वह अपने घर को लौट गए।अस्पताल में खड़ी सुनीता,रेशमा बानो,सियारानी ने बताया कि महिला चिकित्सक को दिखाने आए थे लेकिन तीन दिनों से लौट रहे हैं कोई भी महिला चिकित्सक नही मिल रही है।खड़े हर्ष गौतम ने बताया कि खुजली हो रही थी।डॉक्टर साहब नहीं हैं,अब मंगलवार को सुबह आकर इलाज करवाऊंगा। इसी तरह कई मरीज अपना दर्द बयां करते रहे।इस बारे में सीएमओ डॉ अजय राजा ने बताया कि ओपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवा मे चिकित्सक मौजूद रहते है।ओपीडी में समय से पहले चिकित्सको के जाने के मामले की जांच कराई जाएगी।