बरेली || बरेली में खेले जा रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज से सुपर 16 के मुकाबला शुरू हुए। जिसमें पहला मुकाबला फतेहगंज क्रिकेट क्लब बनाम आंवला क्रिकेट क्लब के बीच हुआ फतेहगंज ने पहले बंद बजे करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाए। आंवला वाला ने 78 रन का टारगेट 7 ओवर में हासिल कर लिया मैन ऑफ द मैच रूपचंद रहे। इसी प्रकार दूसरे सुपर 16 मैच में दीक्षित वॉरियर ने 131 रन बनाए। अरबाज ने शानदार 90 रन बनाए। बढ़रई क्रिकेट क्लब ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया अभिषेक ने शानदार 104 रन बनाये। गुरुवार को भी सुपर 16 के मैच खेले जाएंगे। आज के मैच के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम का सुल्तानी रहे। साथ ही महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता साजिद अली, छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद फरहान अली, महानगर सचिव राजेश मौर्य उपस्थित रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य बृजेश आजाद, अमरीश यादव और जाबेद गद्दी ने बताया के शनिवार को सेमीफाइनल मैच के लिए जाएंगे और रविवार को फाइनल मैच होगा।
Also read