अवधनामा संवाददाता
बाजार में बिक रही हैं कई तरह की खजूरें
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।(Dumriaganj Siddharthnagar) खजूर से रोजा इफ्तार करना सुन्नत है। पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ल. खजूर से रोजा इफ्तार करते थे। खजूर शरीर में पानी की कमी को पूरा करती है। शरीर में चुस्ती-फुर्ती के साथ यह दिमाग की भी अच्छी खुराक है। मुकद्दस रमजान की आमद के साथ ही बाजारों में चहल-पहल खासी बढ़ गई है। सेहरी और इफ्तारी के लिए लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। रमजान में दस्तरख्वान पर अपनी खास जगह रखने वाले खजूर की कई किस्में बाजारों में सजी हुई हैं।
खजूर सेहत के हिसाब से भी बेहद फायदेमंद है। तमाम गुणों से भरपूर खजूर के सेवन से पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शि्यम आदि मिलता है, जो शरीर की जरूरतों के हिसाब से बहुत फायदेमंद होता है। हर रोजेदार की कोशिश रहती है कि इफ्तार के दस्तारख्वान पर तमाम तरह की चीजें मौजूद रहें। ऐसे में दुकानदारों ने भी रोजेदारों की ख्वाहिशों का खूब ख्याल रखा है। कई किस्म की खजूरें बाजार में उपलब्ध कराई गई हैं। खजूर विक्रेताओं की मानें तो बाजार में कई प्रकार की खजूर उपलब्ध हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मांग कीमिया व ईरानी खजूर की हो रही है।
Also read