Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSunil Grover दिल्ली में दिखाएंगे 'ओवरलोड कॉमेडी' का कमाल, कब और कहां...

Sunil Grover दिल्ली में दिखाएंगे ‘ओवरलोड कॉमेडी’ का कमाल, कब और कहां होगा लाइव इवेंट?

द कपिल शर्मा शो से अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को भला कौन नहीं जानता। अपनी कॉमेडी से दर्शकों का हंसाने वाले सुनील अब दिल्ली आ रहे हैं और यहां वह एक लाइव शो होस्ट करने वाले हैं। आइए उनके इस शो से संबंधित सभी जानकारी जानते हैं।

अपने अलग अंदाज और अभिनय से दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर किसी पहचान के मोहता नहीं। कॉमेडी शो पसंद करने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने सुनील ग्रोवर का नाम ना सुना हो या इनके द्वारा निभाए गए कैरेक्टर्स मशहूर गुलाटी, गुत्थी, रिंकू भाभी के बारे में ना सुना हो।

अमिताभ बच्चन, कपिल देव, सलमान खान, गुलज़ार जैसे मशहूर हस्तियों की नकल करने से लेकर किरदार की ज़रूरत के हिसाब से अपनी आवाज बदलने तक, अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लेते हैं।

कब और कहां होगा लाइव शो

अब दिल्ली में अपना जादू बिखेरने के लिए 6 सितंबर, 2025 को तालकटोरा स्टेडियम में कॉमेडी ओवरलोड शो लेकर आ रहे हैं। दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे लगातार दो शो करेंगे, जिनमें से प्रत्येक लगभग 1 घंटा 40 मिनट का होगा। जहाँ फैंस उनके गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे प्रसिद्ध किरदारों को लाइव देखेंगे।

कॉमेडी ओवरलोड की टिकट केवल बुक माय शो पर उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 999 रुपये है। कॉमेडी ओवरलोड शो के बारे में बात करते हुए, सुनील ग्रोवर ने कहा- लाइव परफॉर्म करना हर कलाकार के लिए हमेशा स्पेशल होता है।

और कॉमेडी तभी मज़ेदार लगती है जब उसे दर्शकों के बीच किया जाए। कॉमेडी ओवरलोड शो से मैं दिल्ली वालों की टेंशन-स्ट्रेस को छू कर दूंगा। मैं इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड़ हूँ क्योंकि सालों बाद मैं फिर से दिल्लीवालों के बीच परफॉर्म करूँगा। इसलिए इस शो के लिए मैंने कुछ सरप्राइज परफॉरमेंस भी तैयार किये हैं।

फुलजार बनकर जीता सबका दिल

हाल ही में, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show Season 3) में नजर आए और सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक शान, नीति मोहन और संगीतकार विशाल-शेखर ने अपनी उपस्थिति से कपिल के शो की शोभा बढ़ाई।

शो के दौरान, सुनील ग्रोवर गुलज़ार साहब जैसे दिखने वाले फुलजार के रूप में नजर आए। मशहूर गीतकार की हूबहू नकल करके सुनील ने सभी को प्रभावित किया। शो की रील्स पूरे नेट पर वायरल है। यहाँ तक कि मेहमान भी दंग रह गए और सुनील के किरदार की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular