सुनील दत्त विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कलाकारों में हर्ष

0
309

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ। ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन श्रीनाथ यूनिवर्सिटी,टाटानगर झारखंड के सभागार में 2 व 3 अप्रैल को संपन्न हुआ। जिसमें 17 राज्यों के 150 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में रंगमंच और रंगकर्मियों के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्याे पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कलाकारों ने एक स्वर में रेलवे रियायत में कलाकारों के लिए बंद पड़े कंसेशन को पुनः बहाल करने की सरकार से मांग की। ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल रंगकर्मियों व कलाकारों का राष्ट्रीय संगठन है। जिसके तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमे जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी रंगमंच व ललितकलाओ के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले हुनर संस्थान के सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दिल्ली के अशोक मेहरा, राष्ट्रीय महासचिव गिरिडीह के सतीश कुंदन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः मोहम्मद निजाम जमशेदपुर, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा धनबाद,राजगोपाल पाढ़ी बरहमपुर उड़ीसा, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद धनबाद व राजित सिंह कवर हिमाचल प्रदेश चुने गए। जिसकी घोषणा ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक चुनाव प्रभारी वरिष्ठ नाट्य निर्देशक संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत अजय मलकानी रांची, चुनाव पर्यवेक्षक रिटायर्ड डीएसपी अवधेश सिंह व नाट्य निर्देशक प्रदीप बाजपाई दिल्ली ने किया। सम्मेलन से वापसी के पश्चात हुनर संस्थान के अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव,डॉ शशि भूषण शर्मा, अनुराधा राय, कमलेश सोनकर, करण सोनकर ने स्टेशन पहुंचकर स्वागत किया। श्री विश्वकर्मा क़ी इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय, सचिव डॉ पीयूष सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय अंपायर अजेंद्र राय, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, विजय सिंह,पवन पांडे व रमाकांत वर्मा ने बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here