पौराणिक, प्रमुख मंदिरों में हुआ सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, रामनाम संकीर्तन

0
403

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आने के साथ ही जिला प्रशासन पूरे जिले का माहौल राममय बनाने में जुटा है। मंगलवार को बाल्मीकि मंदिर गुटैय्याबाग, बाल्मीकि मंदिर हाथीपुर उत्तरी, बाल्मीकि मंदिर बक्शा मार्केट और हनुमान मंदिर गुलरीपुरवा में प्रशासनिक अधिकारियो ने श्रद्धालुओं के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया। प्रात: काल से ही पूजापाठ शुरू हो गया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिला प्रशासन की ओर से बाल्मीकि मंदिर गुटैय्याबाग, बाल्मीकि मंदिर हाथीपुर उत्तरी, बाल्मीकि मंदिर बक्शा मार्केट और हनुमान मंदिर गुलरीपुरवा सीतापुर रोड मे पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त चौधरी की अगुवाई में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा भजन कीर्तन संध्या एवं सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने सुंदरकांड पाठ में भगवान का गुणगान किया। कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here