भाषा विश्वविद्यालय में हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

0
167

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बताते चले की इस समय पूरे प्रदेश में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ हरदोई रोड स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिवार द्वारा भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर परिसर में सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रो. चंदना डे, उपकुलसचिव श्रीमती दीप्ति मिश्रा, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. राजकुमार सहित विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक, आधिकारी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और भारी तादाद में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here