राज्यपाल के दौरे से पहले सुंदरी करण का काम तेज

0
573

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर। राज्यपाल के तीन अगस्त के दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पुलिस परेड ग्राउंड से लेकर डाक बंगले और बस स्टैंड होते हुए कल्पवृक्ष परिसर तक जाने वाली सड़क की पटरी को साफ किया जा रहा है। आगामी तीन अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा है। हालांकि वह दो अगस्त की रात में ही मुख्यालय आ सकती हैं। जिसको लेकर मुख्यालय स्थित कल्पवृक्ष परिसर में नंदन उद्यान का निर्माण चल रहा है। गेट लगाकर इंटरलॉकिंग की जा रही है। कल्पवृक्ष की पुरानी ग्रिल हटाकर स्टील की ग्रिल लगाई जा रही है। रात दिन नगरपालिका की टीम इस कार्य में लगी हुई है। इसके साथ ही टीवी हॉस्पिटल सभागार में भी तेजी से काम चल रहा है। जहां पर वह टीवी रोगियों के गोद लेने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी उनका कार्यक्रम लग सकता है। जिसको लेकर वहां पर तैयारियां चल रही हैं। वहीं जिला जेल को भी रंग रोगन कर सजाया जा रहा है। राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। रोड किनारे लगे पेड़ों की कटाई हो रही है और बिजली के टेढ़े मेढ़े पोलो को हटाकर नए को लगाए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here