जसवंतनगर में ग्रीष्मकालीन मेला हुआ शुरू

0
358

अवधनामा संवाददाता 

इटावा,जसवंतनगर। जसवंतनगर रामलीला ग्राउंड के सामने लाला भट्टा वालो की खाली पड़ी भूमि पर ग्रीष्मकालीन मेले का आयोजन किया गया है।जिसका उद्घाटन शांति पूर्ण तरीके से हवन कर किया। मेला 1 जून से 30 जून तक चलेगा मेला आयोजक किशोर गुप्ता ने अवधनामा संवाददाता को बताया कि इस मेले में बड़े आसमानी झूला,जंपिंग,छोटे बच्चों के लिए कार झूला,नॉव झूला इत्यादि इसके अलावा सॉफ्टी की दुकान,महिलाओ के लिए किचिन गैलेरी,आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकाने,कपड़े व रेडीमेड कपड़े की दुकान,सोफ्टी व खाने पीने की दुकानों के अलावा इस छुट्टी के सीजन में बच्चों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध है।
आयोजक श्री गुप्ता जी ने निवेदन किया कि ग्रीष्मकालीन मेला बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद होता है। जनमानस अपने परिवार और व बच्चों को मेला में लाये व इस ग्रीष्मकालीन मेला का लुफ्त उठाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here