कानपुर। सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की येलो स्टेम बोरर (पीला तना छेदक) कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होने के समाचार पिछले अनेक वर्षो में आते रहे है। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित – ट्रायोन- जेड एफ एस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।
ट्रायोन- जेड एफ एस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉर्म्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन- जेड एफ एस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन- जेड एफ एस एक वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉर्म्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका उपयोग करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जडों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन- जेड एफ एस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होती है।
ट्रायोन- जेड एफ एस का छिड्काव 4 किलोग्राम प्रति एकड् की मात्रा में करने से धान की रोपाई के 15 से 20 दिनों में और धान की सीधी बुवाई के 25 से 30 दिनों में तना छेदक की रोकथाम के साथ साथ फसल की प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी होती है। तना छेदक के खिलाफ सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए यह समय सबसे प्रभावी है। प्रारंभिक जुताई पोषण के दृष्टिकोण से भी फसल का महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए ट्रायोन- जेड एफ एस अनोखा संगम दुनिया में अव्वल।
पिछ्ले चालीस वर्षों से सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज (मुख्यालय – मुंबई) भारत की कीटनाशक, उर्वरक और खाद उत्पादन एंवम बिक्री करने वाली अग्रणीय कंपनीयों में एक प्रमुख नाम है। देश भर में उपलब्ध सुमिल कंपनी के उत्पादन हमेशा किसानों को कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा पैदावार मिले इस सिद्धांत पर खरे उतरते हैं। “फसल की सुरक्षा और मिट्टी के पोषक तत्वों का संतुलन बनाते हुए बेहतर उपज का नियोजन कर के कृषी समाधान की दिशा में हम काम कर रहे हैं श्री दोशी ने बताया ।
Also read