कस्बे का सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक तीजा मेला इस वर्ष 26 अगस्त से आरंभ होकर 28 अगस्त तक चलेगा। तीन दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत 26 अगस्त को भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जिसमें इस बार झांकियों को नए, आकर्षक और दिव्य स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
रविवार को चांद थोक स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में तीजा मेला कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित ने की। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न जिम्मेदारियाँ तय की गईं।
अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस वर्ष मेले को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए कमेटी का बैंक खाता खोला जा रहा है, जिससे आय-व्यय का नियमित लेखा-जोखा रखा जा सके। वहीं नागनाथन लीला मंचन के लिए हरचंदन तालाब को भरवाने हेतु प्रशासन से संपर्क कर पत्राचार किया जाएगा।
बैठक में कमेटी के कोषाध्यक्ष महेश भदौरिया, सह कोषाध्यक्ष संजीव पांडे, मेला प्रभारी बृजलाल सिंह, सदस्य राघवेंद्र पांडे, मनोज पांडे, कुंजबिहारी पांडे, शिवम दुबे, सुरेश यादव, वीरू मिश्रा, राधारमन द्विवेदी, कल्लू पांडे, कुलदीप मिश्रा, बउआ पांडे और छोटू पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सुमेरपुर का तीजा मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। इस मेले को देखने के लिए बुंदेलखंड ही नहीं, बल्कि रूहेलखंड के कई जनपदों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचते हैं। अनुमान है कि इस बार भी लाखों की भीड़ मेले में उमड़ सकती है, जिसे देखते हुए सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं की भी तैयारी शुरू हो गई है।