पिता के फाउंडेशन के माध्यम से लोगो की कर रहे हैं सहायता

0
93
सुल्तानपुर। समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 96वे दिन भदैंया ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में  10अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया।आज के वितरण में राधेश्याम,लम्बू, चन्द्रहास सिह,जयेन्द्र पांडेय, सुधीर कुमार,सूरज तिवारी, जावेद अख्तर आदि युवा साथी मौजूद रहे।
आज तक सेवा के96दिनो से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन  के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 670परिवारो को राशन,3350मास्क, सेनेटाइजर255,540परिवारो को सब्जी की किट 2540सेज्यादा साबुन,165परिवारो को चाय किट और 1000प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है।यह क्रम लाकडाउन अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।आप सभी कोई जरूरत मन्द दिखाई पड़े तो अवश्य सूचना दे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here