मदनपुर की आरज़ू पाण्डेय ने किया जिले का नाम रोशन

0
50

मदनपुर की आरज़ू पाण्डेय ने किया जिले का नाम रोशन

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर।सोमवार सीबीएसई परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें सुल्तानपुर की आरज़ू पाण्डेय ने 96.2% प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सेकेंड टाप कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया। आरज़ू पाण्डेय के एन आई सी की छात्रा है इसके पहले भी हाईस्कूल में आरज़ू पाण्डेय ने जिला टॉप किया था और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मनित भी हो चुकी है। आरज़ू पाण्डेय कूड़ेभार क्षेत्र के मदनपुर निवासी अजय पाण्डेय की बेटी है और पत्रकार अमन पाण्डेय की छोटी बहन है बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।आरज़ू पाण्डेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विघालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। आरज़ू पाण्डेय भविष्य में आइएएस बनकर अपने देश की सेवा करना चाहती है बेटी की इस सफलता पर पिता अजय पाण्डेय को लगातार फोन के माध्यम से बंधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि अभी जिला स्तर पर आधिकारिक टॉपर लिस्ट नही जारी की जा सकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here