बैंक ऑफ बडौदा साखा से ग्राहक के खाते से हजारों ग़ायब
बल्दीराय/सुल्तानपुर।बैंक ऑफ बडौदा साखा इसौली सुल्तानपुर की लापरवाही उजागर हुई ।बल्दीराय क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बीओबी बैंक इसौली में सुभाष पुत्र शिव प्रकाश निवासी इसौली का बचत खाते का संचालन होता चला रहा था सुभाष का आरोप है कि जब अचानक दिनांक 26जून को सुभाष पैसा निकासी के लिए बैंक में पहुंचा खाता से ₹14000 गायब थे उधर भवानीपुर गांव निवासी सुभाष पुत्र सहज राम पैसे की निकासी के लिए गया तो उसके खाते से भी ₹14000 गायब है। फिर बैंक में अफरातफरी मच गई सौभाग्य से दोनों सुभाष का परिचय हुआ परिचय में पता लगा कि सुभाष इसौली का ही खाता नंबर 20920100019649 भवानी शिवपुर निवासी सुभाष का भी है। दोनों लोगों ने बैंक में कर्मचारियों से संपर्क किया तो कर्मचारियों द्वारा अलग एक नंबर भवानीपुर से युवक का लिख कर दिया गया कहां गया तुम्हारा नंबर अब यह है लेकिन दोनों का पैसा बैंक से गायब होने के बारे में बैंक के कर्मचारियों द्वारा कुछ नहीं कहा गया अंत में पीड़ित लोगों ने थाना बल्दीराय में लिखित तहरीर देते हुए मामले की जांच कराते हुए पैसा प्राप्त करने तथा इस प्रकार की अनैतिक लापरवाही युक्त कार्य करने वाले जिम्मेदार बैंक कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है। सूत्रों की माने तो इसौली बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अनेकों खेला किया है। इसौली बैंक का यह नया खेला नहीं है बीते वर्ष मे तीन अलग अलग शकील नामक व्यक्तियों के इसी शाखा से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का गबन हो गया था किसी तरीके से उक्त व्यक्तियों का पैसा वापस मिला था शाखा मे ऐसी लापरवाही आम बात है आयेदिन जमा कर्ताओं के साथ ऐसा ही रहा है।
Also read