Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर दिये सुझाव

स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर दिये सुझाव

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी नेताओं ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों के संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव दिए और केंद्र सरकार द्वारा देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने व उनके दुरुपयोग की जमकर निंदा की। चौ. मुजफ्फर अली ने दिल्ली में जंतर मंतर आंदोलन में जनपद से बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के भागेदारी करने पर आभार भी जताया।
कांग्रेस जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक मेें कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा की आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस मजबूत व जिताऊ कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वरिष्ठ नेताओं, पूर्व अध्यक्षों, फ्रंटल अध्यक्षों, जिला महासचिवों, सचिवों, नगर व ब्लॉक अध्यक्षों की विभिन्न कमेटियों का गठन करके उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा की शीघ्र ही महानगर कार्यालय पर मीटिंग बुलाकर, नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और इसी तर्ज पर एक कमेटी को नगर निगम चुनावों हेतु मजबूत उम्मीदवारो का पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी व सत्यम भूरियान सैनी ने समस्त कांग्रेसजनों से अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील करते हुए कहा कि वक्त रहते अगर हमने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया, तो चौंकाने वाले परिणाम हमारे पक्ष में आ सकते हैं। बैठक में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम, एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी, प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यम भूरियान सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, मनीष त्यागी, हरि ओम मिश्रा, ओमपाल डांकोवाली, इमरान कुरैशी, सचिन काम्बोज, पंकज काम्बोज, प्रीतम सैनी, मोहम्मद फाजिल, डॉ.सुरेंद्र मनीनवाल, रणबीर बांदूखेड़ी, वीरसेन उपाध्याय, आशीष कुमार, राजा फरीद, अक्षय चौधरी, रिजवान अहमद, मोहम्मद गुलफाम, लियाकत अली, मधु सहगल, मनीष सहगल, नसीब खान, सोमपाल कश्यप, जमाल अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular