गन्ना सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ

0
317

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। ग्राम सहिजना में गन्ना सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ। सुपरवाइजर संदीप चैधरी ने बताया कि गन्ना सर्वे का कार्य ग्रामसभा सहिजना में प्रारंभ हुआ। सुपरवाइजर संदीप चैधरी कामदार विनोद यादव ने ग्राम सभा के सभी काश्तकारों को फोन के माध्यम से अथवा गांव में जाकर संभ्रांत व्यक्तियों के बीच में संगोष्ठी करके बताया कि ग्रामसभा सहिजना में गन्ना के सर्वे का कार्य होना है सभी सर्किल के काश्तकारों निवेदन किया और कहां कि सभी काश्तकार अपने अपने खेतों पर पहुंचे और अपनी सर्वे करवाएं। संदीप चैधरी ने काश्तकारों से कहा कि सभी की सर्वे इस बार निष्पक्ष की जाएगी जिसकी जमीन है उसी की सर्वे की जाएगी ऐसा नहीं होगा कि खेत किसी का सर्वे किसी और के नाम पर चढ़ाई जाए मैं इसके पक्ष में कतई नहीं हूं। सभी किसानों की सर्वे निष्पक्ष की जाएगी अगर किसी किसान को सर्वे को लेकर शिकायत हो और हमारे संज्ञान में न होकर किसी गन्ना काश्तकार के साथ गलत हो वह तत्काल हमें सूचित करें ताकि किसी भी काश्तकार के साथ सर्वे को लेकर गलत ना हो। संदीप चैधरी ने बताया की हमारे होते हुए किसी भी काश्तकार के साथ चाहे वह छोटा काश्तकार हो या बड़ा काश्तकार हो हमारे लिए सभी काश्तकार एक बराबर है मेरी निगाह में सभी काश्तकारों का सम्मान एक बराबर है। सर्वे में विनोद कुमार यादव, कामदार, राजीव यादव, अवनीश यादव, अरुण राठौर, वीरपाल यादव सहित तमाम काश्तकार मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here