शरद ऋतु से गन्ना की बुवाई शुरू, किसानों को ब्रीडर शीड आवंटित

0
88

गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शरद ऋतु से शुरू गन्ना की बुवाई के लिए किसानों को ब्रीडर शीड आवंटित किया गया। बुवाई वर्ष 2024-25 के लिए अभिजनक बीज गन्ना का प्रजातिवार गन्ना उत्पादक जिलों को आवंटन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के समस्त गन्ना किसान अपने जिले के जिला गन्ना अधिकारी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने बताया कि शाहजहांपुर में उप्र गन्ना शोध परिषद के अधीन शोध परिक्षेत्रों, निजी व सहकारी चीनी मिल परिक्षेत्रों एवं कृषक परिक्षेत्रों पर उत्पादित ब्रीडर शीड बुवाई के लिए गन्ना बीज का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी जारी किये गए हैं। शरद ऋतु से शुरू होने वाली बुवाई के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र को 7342 कुंतल, मेरठ परिक्षेत्र को 5617 कुंतल, मुरादाबाद परिक्षेत्र को 8578 कुंतल, बरेली परिक्षेत्र को 11368 कुंतल, लखनऊ परिक्षेत्र को 12239 कुंतल, अयोध्या परिक्षेत्र को 1990 कुंतल, देवीपाटन परिक्षेत्र को 4912 कुंतल, गोरखपुर परिक्षेत्र को 4771 कुंतल एवं देवरिया परिक्षेत्र को 4688 कुंतल गन्ना का बीज आवंटन किया गया है।

नवीन गन्ना किस्मों के सिंगल बड विधि से बुवाई को लेकर उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों के बीज गन्ना की अधिक एवं त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सहारनपुर परिक्षेत्र को गन्ना किस्म को लशा. 16202 की 1.50 लाख, को.शा. 17231 की 12.17 लाख, मेरठ परिक्षेत्र को को.लख. 16202 की 1.80 लाख, को.शा. 17231 की 11.70 लाख, मुरादाबाद परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.70 लाख, को.शा. 17231 की 23.20 लाख, बरेली परिक्षेत्र को को.लख. 16202 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 20.70 लाख, लखनऊ परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 19.80 लाख, अयोध्या परिक्षेत्र को को.शा. 17231 की 9.80 लाख, देवीपाटन परिक्षेत्र को को.शा. 17231 की 7.50 लाख, गोरखपुर परिक्षेत्र को को. लख. 15466 की 3.00 लाख, को.शा. 17231 की 3.62 लाख एवं देवरिया परिक्षेत्र को को. लख. 15466 की 2.00 लाख, को.शा. 17231 की 6.10 लाख बड का आवंटन किया गया है। इस प्रकार को. लख. 15466 की 5 लाख, को. लख. 16202 की 10 लाख एवं को.शा. 17231 की 114.59 लाख बड का आवंटन किया गया है। गन्ना आयुक्त ने जोर देते हुए बताया कि वितरित अभिजनक बीज गन्ना से त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों के खेत पर आधार पौधशालाएं स्थापित होंगी तथा आगामी गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ एवं रोग रहित बीज गन्ना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे प्रदेश का गन्ना एवं चीनी उत्पादन बढ़ेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here